गुजरात: अहमदाबाद में कुख्यात डेफर गैंग ने अपने साथियों के सामने महिला का किया बलात्कार, एक गिरफ्तार

कुख्यात डेफर गैंग के एक सदस्य को बुधवार को अहमदाबाद से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गैंगरेप के दो मामलों में आरोपी अकबर उर्फ ​​लुलो सांधी का नाम सामने आया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उसके गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : ANI)

गुजरात: कुख्यात डेफर गैंग के एक सदस्य को बुधवार को अहमदाबाद से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गैंगरेप के दो मामलों में आरोपी अकबर उर्फ ​​लुलो सांधी (Lulo Sandhi's) का नाम सामने आया. रिपोर्ट के अनुसार, उसके गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गैंगरेप के दो मामलों में शामिल था, उसने अपने साथियों के सामने एक महिला का कथित रूप से बलात्कार किया. एक मामले में तो आरोपी अकबर ने एक महिला का उसके पति के सामने बलात्कार किया और दूसरे मामले में एक लड़की का उसके बॉयफ्रेंड के सामने बलात्कार किया. ये कुख्यात गिरोह लूट, हत्या और डकैती में भी शामिल है. अगर लूटपाट में घर से कोई कीमती सामान बरामद नहीं होता है, तो इस गैंग के लोग घर में मौजूद महिला का बलात्कार करते थे.

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह पर अपराध के 18 मामलों में चोरी,अवैध हथियार रखना आदि शामिल है. जिसमें इस साल जून में पुलिस ने हाईवे और पेट्रोल पंपों के पास ट्रकों को लूटने के आरोप में डेफर गैंग के एक प्रमुख लीडर को गिरफ्तार किया. ये गैंग उस वक्त वारदात को अंजाम देती थी जब ड्राइवर आराम करने या खाना खाने के लिए गाड़ी रोकते थे. पुलिस के अनुसार ये गैंग वारदात को सुमसान जगहों पर ही अंजाम देती थी, ताकि अकेले में लोगों लूटना आसान हो सके.

यह भी पढ़ें: पटना में पुलिस की गिरफ्त में आया चोरों का गैंग, हैदराबाद के ज्वेलरी स्टोर में चोरी कर हुए थे फरार

आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 2 के तहत सामूहिक बलात्कार, गलत तरीके से कैद करने के लिए 342 और आपराधिक धमकी के लिए 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\