गुजरात: राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले ही ली थी COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज
गुजरात के राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. यहां इससे भी चौंकाने वाली बात तो यह है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महज दो दिन पहले ही यानी 13 मार्च को उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी और वैक्सीन लेने के दो दिन बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गांधीनगर: देश के कई हिस्सों के साथ-साथ गुजरात (Gujarat) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination) भी जोरों पर है. इस बीच खबर आई है कि गुजरात के राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल (Ishwarsinh Patel) ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. यहां इससे भी चौंकाने वाली बात तो यह है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महज दो दिन पहले ही यानी 13 मार्च को उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की पहली खुराक ली थी और वैक्सीन लेने के दो दिन बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि वैक्सीन की खुराक का असर 14 दिन बाद होता है और एक्सपर्ट वैक्सीन लेने के बाद 14 दिन तक संभलकर रहने की हिदायत देते हैं.
ईश्वर सिंह पटेल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सेहत ठीक है. 13 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले पटेल ने ट्वीट किया कि आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, फिलहाल मेरा स्वास्थ्य ठीक है.
देखें ट्वीट-
दो दिन पहले ली थी कोरोना वैक्सीन
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने उन सभी से अपना कोरोना टेस्ट करवाने का भी आग्रह किया है जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं. उन्होंने कहा है कि एहतियात के तौर पर मैं उन सभी से आग्रह करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना के लिए परीक्षण करा लें. गुजरात के कई बीजेपी नेताओं जैसे प्रदीप सिंह वाघेला और भूपेंद्र पटेल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. यह भी पढ़ें: Night Curfew in Gujarat: कोरोना के चलते अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी पाबंदी
गुजरात में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 890 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,097 हो गई. राज्य में 594 मरीज रिकवर भी हुए है, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,69,955 हो गई है. वर्तमान में राज्य में 4,717 एक्टिव केस हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,425 हो गई है. वहीं राज्य में सोमवार को 1,07,323 लोगों का टीकाकरण किया गया.