गुजरात: चौथी बेटी जन्मी तो बाप ने तीन बेटियों को कुएं में फेंक की आत्महत्या

गुजरात (Gujarat) में जूनागढ़ ( Junagadh Dist) स्थित भेसाण के खंभालिया गांव (Khambhalia village) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को कुंए (well) में फेंक कर खुद फांसी पर झूल गया. जीआरडी (ग्राम रक्षक दल) के कर्मचारी रसिक भाई देवाभाई सोलंकी को चौथी बेटी होने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. दरअसल सोलंकी को बेटे की चाह थी लेकिन चौथी बार भी उनके घर बेटी ने जन्म लिया. जिसके रसिक भाई चिंतित थे. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि रसिक भाई देवाभाई सोलंकी एक ऐसा फैसला लेंगे जिससे पूरे घर में मातम पसर जाएगा. रसिक भाई देवाभाई सोलंकी रोज की तरह बच्चियों को घुमाने के बहाने घर से लेकर गए थे.

पुलिस ने मामला किया दर्ज ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अहमदाबाद:- गुजरात (Gujarat) में जूनागढ़ ( Junagadh Dist) स्थित भेसाण के खंभालिया गांव (Khambhalia village) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार  एक पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को कुंए (well) में फेंक कर खुद फांसी पर झूल गया. जीआरडी (ग्राम रक्षक दल) के कर्मचारी रसिक भाई देवाभाई सोलंकी को चौथी बेटी होने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. दरअसल सोलंकी को बेटे की चाह थी लेकिन चौथी बार भी उनके घर बेटी ने जन्म लिया. जिसके रसिक भाई चिंतित थे. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि रसिक भाई देवाभाई सोलंकी एक ऐसा फैसला लेंगे जिससे पूरे घर में मातम पसर जाएगा. रसिक भाई देवाभाई सोलंकी रोज की तरह बच्चियों को घुमाने के बहाने घर से लेकर गए थे.

इस दौरान रसिक ने अपने बच्चियों को कुंए में फेंकने से पहले उन्हें अमरुद खिलाने के बाद सोडा पिलाया. उसके बाद रिया, अंजलि और जल्पा को एक कुंए के पास लेकर गया. जहां पर रसिक ने एक-एक कर सभी को कुएं में फेंक दिया. तीनों को मौत की नींद सुलाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद पुलिस को जब जानकारी मिली तो मृतक बच्चियों की लाश निकाली गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चियों की पहचान कर ली. यह भी पढ़ें:- नोएडा: पति ने मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या, सदमे में पत्नी ने बच्ची के साथ घर में फांसी लगाकर दी जान.

जिसके बाद बच्चियों के शव को निकाला गया. वहीं रसिक भाई देवाभाई सोलंकी और तीन बेटियों की मौत के बाद उनकी पत्नी सदमे में हैं. रसिक की पत्नी इस घटना के बाद सदमे हैं. क्योंकि अब पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार सिर्फ वो और उनकी 15 दिन की नवजात बच्ची है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\