गांधीनगर: गुजरात के जानेमाने संगीतकार और पाटन लोकसभा सीट (Patan Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्व सांसद महेश कनोडिया (Mahesh Kanodia) लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज उनका उनके गांधीनगर निवास स्थान पर सुबह में निधन हो गया. वे 83 साल के थे. उनके निधन में बाद पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि महेश कनोडिया जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न गायक थे, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. एक राजनेता के रूप में भी वे गरीबों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे. वहीं ट्वीट में आगे लिखा गया कि हितु कनोडिया जी से बात की और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. यह भी पढ़े: Ram Vilas Paswan Dies: राहुल, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने राम विलास पासवान के निधन पर दुख जताया
महेश कनोडिया जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न गायक थे, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। एक राजनेता के रूप में भी वे गरीबों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे। हितु कनोडिया जी से मैंने बात की और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
महेश कनोडिया का निधन:
Gujarat: Mahesh Kanodia, musician and former BJP MP from Patan Lok Sabha seat, passed away this morning in Gandhinagar. He was keeping unwell for a long time and was 83-year-old. (File photo) pic.twitter.com/HZ91coLfJS
— ANI (@ANI) October 25, 2020
बता दें कि संगीतकार महेश कनोडिया, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी आदि 32 कलाकारों की आवाज़ में गीत गाने के लिए भी प्रसिद्ध हैं. वहीं महेश कनोडिया के छोटे भाई नरेश कनोडिया भी बीमारी चल रहे हैं. उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनका ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. महेश के छोटे भाई नरेश भी संगीतकार है.