हार्दिक पटेल कांग्रेस में 12 मार्च को हो सकते हैं शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

सूत्रों ने बताया, गुजरात में पाटीदार समुदाय (Patidar community) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है

राहुल गांधी/ हार्दिक पटेल ( फोटो क्रेडिट - PTI )

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) का वक्त अब बेहद करीब है. जिसे लेकर राजनीती में हलचल मची हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. ऐसे में के पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में जाने का भी दौर शुरू हो गया है. ऐसे में कई नए लोग भी अपनी किस्मत अजामाने के लिए इस बाद लोकसभा चुनाव के अखाड़े में उतर सकते हैं. इसी कड़ी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) का नाम भी सामने आ रहा है. सूत्रों की माने तो हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस (Congress) ज्वॉइन कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से हार्दिक पटेल के आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है

सूत्रों ने बताया, गुजरात में पाटीदार समुदाय (Patidar community) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है. फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं. पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:- राफेल डील: रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए दस्तावेज पर बोले राहुल गांधी, अब इस मामले में पीएम मोदी पर मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत

बता दें कि लखनऊ में पत्रकारों द्वारा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा था, कि बिल्कुल, हम 2019 में चुनाव लड़ेंगे. गुजरात में हार्दिक पटेल ने जिन पाटीदारों के लिए आंदोलन चलाया था. उनकी आबादी करीब 15 फीसदी है. ऐसे उनके जीतने की उम्मीद काफी जताई जा रही है. वहीं उनकी गुजरात की राजनीति में जबरदस्त पकड़ भी है. फिलहाल जनता की पसंद का अंदाजा तो चुनाव के परिणाम तय करेंगे.

Share Now

\