गांधीनगर: गुजरात के सीएम विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) रविवार को बड़ोदरा में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे. वहां पर वे एक सभा को संबोधित कर ही रहे थे कि अचानक से उन्हें चक्कर आने के बाद वे मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद आनन-फानन मुख्यमंत्री का इलाज शुरू किया गया. कहा जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था. जिसकी वजह से बेहोश हो गए. उनके बारे में मीडिया के हवाले से खबर है कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक, रूपाणी की हालत ठीक है. ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से उन्हें चक्कर आ गया. वहीं मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर सभा का वीडियो शेयर किया गया है. इसके आखिरी हिस्से में रूपाणी को गिरते देखा जा सकता है. यह भी पढ़े: Odisha: कांग्रेस विधायक नरसिंह मिश्र के सीने में दर्द के बाद स्टेज पर हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती
LIVE - વડોદરા ખાતે આગામી સ્થાનિક સ્વરાજ્યની ચૂંટણી અંતર્ગત આયોજિત જાહેરસભા#ગુજરાત_મક્કમ_ભાજપ_અડીખમ https://t.co/i7uZZhLLim
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) February 14, 2021
सीएम विजय रूपाणी की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, उन्होने लिखा, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला और साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं तथा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री @vijayrupanibjp जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला और साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं तथा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2021
बता दें कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है. चुनाव्व प्रचार के लिए ही सीएम विजय रुपाणी वडोदरा पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए. जिसके बाद पूरे सभा में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई.