गुजरात के जूनागढ़ में बीच से टूटा पुल, मलबे के साथ कई गाड़ियां नदी में गिरी- देखें वीडियो
गुजरात के जूनागढ़ जिले से रविवार को चौकानेवाले दृश्य सामने आए. जहां नदी के ऊपर बना एक पुल अचानक बीच से टूटकर ढह गया और इसके मलबे के ऊपर कई गाडियां फंस गई. यह मंजर देख कारों में सवार लोगों की सांसें अटक गई. गलीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagadh) जिले से रविवार को चौकानेवाले दृश्य सामने आए. जहां नदी के ऊपर बना एक पुल अचानक बीच से टूटकर ढह गया और इसके मलबे के ऊपर कई गाडियां फंस गई. यह मंजर देख कारों में सवार लोगों की सांसें अटक गई. गलीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि कई लोग घायल बताए जा रहे है. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम जूनागढ़ जिले के मलांका (Malanka) क्षेत्र में अचानक एक पुल बीच में से टूटकर नदी के बीचोबीच गिर गया. हादसे के वक्त पुल के ऊपर से कई कारें गुजर रही थी. जो इसकी चपेट में आ गई. कार में सवार लोग भी पुल के मलबे के साथ नदी में गिर पड़े. इस वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए. बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
रिपोर्ट्स के अनुसार पुल के ढहने से 500 मीटर तक सड़क में दरार आ गई. इस हादसे का जिम्मेदार मूसलाधार बारिश को ठहराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पुल के नीचे की जमीन धंस गई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
हादसे का वीडियो-
गौरतलब हो कि हफ्तेभर पहले उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस खांई में गिर गई थी. जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हुए थे. यह हादसा जिले के अम्बाजी शहर में अम्बाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट के पास हुआ था. बस में सवार लोग एक मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे.