Gujarat: गुजरात ATS और तटरक्षक बल को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करों से 300 kg ड्रग्स की जब्त; कीमत ₹1,800 करोड़
Photo- @dgpgujarat/X

Gujarat: गुजरात एंटी-टेरेरिज्म स्क्वाड (ATS) और भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर से 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,800 करोड़ है. ये ड्रग्स तस्करों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा (IMBL) के पास समुद्र में फेंके गए थे, जबकि तस्कर अपनी नाव छोड़कर भाग गए थे. जानकारी के अनुसार, 12 और 13 अप्रैल की रात को गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान कोस्ट गार्ड के जहाज ने एक संदिग्ध नाव का पता लगाया.

जैसे ही तस्करों को कोस्ट गार्ड का जहाज करीब आता दिखा, उन्होंने अपनी नाव से ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया और IMBL की ओर भाग गए.

ये भी पढें: VIDEO: नशे के खिलाफ आगरा ताज पुलिस की बड़ी कार्रवाई! नाबालिगों को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा, काउंसलिंग कर घर भेजा, बेचनेवाले दुकानदार को किया गिरफ्तार

गुजरात में तस्करों से 300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद

सीमा पार करने में सफल रहे तस्कर

कोस्ट गार्ड ने तुरंत अपनी समुद्री नाव को तैनात कर समुद्र में फेंके गए ड्रग्स का पता लगाया और उसे बरामद किया. हालांकि, तस्कर अपनी नाव के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा को पार करने में सफल रहे, लेकिन कोस्ट गार्ड ने रात के कठिन हालात में ड्रग्स की बरामदगी की.

मिथामफेटामिन का शक

जो ड्रग्स जब्त किए गए हैं, वे संभवतः मिथामफेटामिन (methamphetamine) हैं. इसकी जांच ATS द्वारा की जाएगी. कोस्ट गार्ड और ATS के बीच सहयोग पिछले कुछ वर्षों में 13 सफल ऑपरेशनों का हिस्सा रहा है, जो देश के सुरक्षा लक्ष्यों को साकार करने में अहम साबित हो रहा है.

तस्करी के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

यह ऑपरेशन यह साबित करता है कि ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई कितनी प्रभावी है. ऐसे प्रयास देश की सुरक्षा और तस्करी से लड़ने के लिए लगातार जारी रहेंगे.