कोरोना के बाद भारत के सामने एक और चुनौती, गुजरात के 5 घोड़ों में पाया गया ग्लेंडर, जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया

दोनों घोड़ों में ग्लेंडर वायरस पाए जाने के बाद पशु विभाग की तरफ से उनका इलाज भी कई दिन करवाया गया. खबरों की माने तो वे ग्लेंडर वायरस से इतने कमजोर ह चुके थे. इस बीच उनके वायरस अन्य लोगों में ना फ़ैल जाए इसलिए इन चारों घोड़ों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus)  को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. भारत सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इसके साथ प्रदेश की लगभग सभी सरकारें इस महामारी से से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इस बीच गुजरात से भारत सरकार के लिए के चुनौती भरी खबर हैं.  यहां पर 5 घोड़ों में  ग्लेंडर (Glender) नाम की बीमारी पाए जाने के बाद खलबली मच गई. जिसके बाद इन्हें जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया. दरअसल घोड़े पालने वाले अब्दुल सत्तार पठान नाम के एक युवक का एक घोड़ा पिछले कुछ वक्त से बीमार था. उस घोड़े को पशु अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अन्य घोड़ों में यह बीमारी फैल गई.

हालांकि पांचो  घोड़ों में ग्लेंडर पाए जाने के बाद पशु विभाग की तरफ से उनका इलाज भी कई दिन करवाया गया.  खबरों की माने तो वे ग्लेंडर से इतने कमजोर ह चुके थे. इस बीच वह बीमारी  अन्य लोगों में ना फ़ैल जाए इसलिए इन पाँचों घोड़ों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया. यह भी पढ़े: Coronavirus: भारत में COVID-19 के अब तक 83 मामले, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 केस पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल से फरार 5 संदिग्धों में 3 वापस लौटे

इस बीमारी का ऐसे चला पता:

बता दें कि  एक घोड़े की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच की गई तो घोड़े में ग्लेंडर नामक वायरस पाया गया. इलाज के दौरान ही घोड़े की मौत हो गई. वायरस की पुष्टि होने के बाद घोड़े के साथ रखे गए दूसरे घोड़े की भी जांच की गई, जिसमें सभी चार घोड़ों का ग्लेंडर वायरस पॉजिटिव आया. इसके बाद वन विभाग की ओर से इन घोड़ों को जहरीला इंजेक्शन देकर उनको मौत के घाट उतार कर उन्हें रिहाइशी इलाके से दूर दफना दिया गया

 

Share Now

\