उत्तर प्रदेश: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गार्डो ने दलित महिला छात्रा को शौचालय इस्तेमाल से रोका

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की एक महिला छात्रा ने आरोप लगाया है कि दलित होने के चलते दो प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा गार्डो ने उसे परिसर के शौचालय में प्रवेश करने से रोका. गार्डो ने भेदभाव करने के आरोपों से इनकार किया. फ प्रॉक्टर ओ.पी. राय ने आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

उत्तर प्रदेश: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गार्डो ने दलित महिला छात्रा को शौचालय इस्तेमाल से रोका
टॉयलेट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) की एक महिला छात्रा ने आरोप लगाया है कि दलित होने के चलते दो प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा गार्डो ने उसे परिसर के शौचालय में प्रवेश करने से रोका. हालांकि दोनों गार्डो ने भेदभाव करने के आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने विद्यार्थी को इसलिए रोका क्योंकि वह महिला होकर पुरुष शौचालय में जाने का प्रयत्न कर रहीं थी.

चीफ प्रॉक्टर ओ.पी. राय ने आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

खबरों के अनुसार, कला का अध्ययन कर रही शिकायतकर्ता बीएचयू की एससी / एसटी विद्यार्थी कार्यक्रम आयोजन समिति की एक सक्रिय सदस्य है. छात्रा ने कहा कि वह कॉलेज के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए पिछले पांच दिनों से महिला महाविद्यालय परिसर के पास बहुजन हेल्पडेस्क में काम कर रही थी.

यह भी पढ़ें : बिहार: थाने के अंदर शौचालय में फंदे से लटकता मिला JDU के दलित नेता का शव, 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

महिला महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को जब छात्रा ने एक शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रवेश करने का प्रयास किया, तो गार्डो ने उसे रोक दिया. उन्होंने कथित तौर पर उसे शौचालय का उपयोग करने के लिए अस्पताल या कॉलेज परिसर में जाने को कहा. छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर से अपनी लिखित शिकायत में कहा, "उनका रवैया भेदभावपूर्ण, अमानवीय और गैरकानूनी था."

छात्रा ने गार्डो के खिलाफ 'तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई' की मांग की है. राय ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने छात्रा की शिकायत प्राप्त की और व्यक्तिगत रूप से उसकी शिकायतों को सुनने के लिए उससे मुलाकात की.

राय ने कहा, "आरोपी गार्डो को तलब किया गया. उन्होंने दावा किया है कि छात्रा महिला होकर पुरुष शौचालय में जाने का प्रयत्न कर रहीं थी." उन्होंने आगे कहा, "हालांकि हमने इस बाबत एक पैनल का गठन किया है, जिसमें मामले की जांच के लिए दो महिला अधिकारी शामिल हैं." राय ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


संबंधित खबरें

UP Love Jihad Case: मस्जिद में धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज

Kal Ka Mausam, 12 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक बारिश का दौर, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

"बेटी के इंसुलिन के लिए भी नहीं थे पैसे": कर्ज में डूबे लखनऊ के प्रापर्टी डीलर ने फेसबुक लाइव पर की खुदकुशी; Video

Kal Ka Mausam, 11 July 2025: उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अलर्ट, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

\