दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! 22 सितंबर से लागू होंगे नए GST सुधार, रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते- देखें लिस्ट

सरकार ने जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए 22 सितंबर 2025 से नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत रोज़मर्रा के सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते हो जाएंगे. यह सुधार मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देगा और बाज़ार में त्योहारी रौनक बढ़ाएगा.

New GST rates 2025

केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) प्रणाली में बड़ा सुधार करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा की थी और अब यह नया जीएसटी स्ट्रक्चर 22 सितंबर 2025 से लागू होगा.

क्या है नया जीएसटी सिस्टम?

अभी देश में जीएसटी के चार टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% हैं, लेकिन नए सुधार के बाद इन्हें घटाकर सिर्फ दो कर दिया जाएगा. इसमें ज़रूरी और रोज़मर्रा के सामान पर 5% और सामान्य वस्तुओं व सेवाओं पर 18% टैक्स लगेगा. वहीं, लक्ज़री कार, तंबाकू और शराब जैसे शानो-शौकत और ‘सिन’ (Sin) गुड्स पर 40% टैक्स वसूला जाएगा.

सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाना है. इसी के तहत जो सामान अभी 12% टैक्स पर आते हैं, उन्हें 5% स्लैब में ला दिया गया है, जबकि 28% वाले ज़्यादातर सामान को 18% में शामिल कर दिया गया है.

कौन-कौन से सामान होंगे सस्ते?

जीएसटी काउंसिल की 3 सितंबर 2025 को हुई बैठक में सरकार का यह प्रस्ताव मंज़ूर कर लिया गया था. इसके बाद अब 25 ज़रूरी रोज़मर्रा के सामान और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में सीधी कटौती होगी, जिससे उपभोक्ताओं को दिवाली से पहले बड़ी राहत मिलेगी.

सामान पुराना जीएसटी नया जीएसटी
हेयर ऑयल 18% 5%
शैम्पू 18% 5%
टूथपेस्ट 18% 5%
टॉयलेट सोप बार 18% 5%
टूथब्रश 18% 5%
शेविंग क्रीम 18% 5%
मक्खन 12% 5%
घी 12% 5%
चीज़ और डेयरी स्प्रेड्स 12% 5%
पैक्ड नमकीन 12% 5%
भुजिया और मिक्सचर 12% 5%
फीडिंग बोतल 12% 5%
बच्चों के नैपकिन 12% 5%
क्लिनिकल डायपर्स 12% 5%
थर्मामीटर 18% 5%
ग्लूकोमीटर 12% 5%
चश्मे 12% 5%
पेंसिल, शार्पनर 12% 0
क्रेयॉन और पेस्टल 12% 0
कॉपी और नोटबुक 12% 0
रबर (इरेज़र) 5% 0
एयर कंडीशनर (AC) 28% 18%
32 इंच से बड़े टीवी 28% 18%
मॉनिटर और प्रोजेक्टर 28% 18%
डिशवॉशर 28% 18%

क्या होगा फ़ायदा?

अब रोज़मर्रा के इस्तेमाल की ज़रूरी चीज़ें जैसे तेल, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट, घी, मक्खन और बच्चों से जुड़ा सामान पहले से सस्ता मिलेगा. इसी तरह टीवी, एसी और डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में भी कमी आएगी. रिपोर्ट में के मुताबिक, यह बदलाव खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होगा. इससे टिकाऊ सामानों की बिक्री बढ़ेगी और बाज़ार में फिर से रौनक लौटेगी.

महंगाई पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी, जिससे आम आदमी को आने वाले महीनों में सीधी राहत मिलेगी. कुल मिलाकर, सरकार का यह फैसला त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देने वाला है.

Share Now

\