शादी के कार्ड पर पीएम मोदी के लिए वोट करने की अपील करना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने परिवार को नोटिस भेज 24 घंटे भीतर मांगा जवाब
चुनाव आयोग (Photo Credit- File Photo)

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर में शादी के कार्ड पर एक परिवार को बीजेपी (BJP) का चुनाव चिन्ह छपवाकर वोट देने की अपील करना भरी पड़ गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके इस संदेश को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वर पक्ष को स्पष्टीकरण देने को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब 24 घंटे के भीरत नहीं देने पर उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत भी केस दर्ज की बात कही गई है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार मामला बागेश्वर का है. जहां गरुड़ विकास खंड के ग्राम जोशीखोला के रहने वाले निवासी जगदीश जोशी के बेटे जीवन जोशी का विवाह 22 अप्रैल तय हुआ है. बेटे के विवाह के आमंत्रण के लिए उन्होंने जो कार्ड छपवाया है. उस कार्ड में बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल और बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है. चुनाव आयोग को इस बात की खबर लगने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला माना है और 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी का ट्वीट बना प्यार की वजह, श्रीलंका की लड़की ने मंदसौर के लड़के से की शादी..बेहद रोचक है ये प्रेम कहानी

कार्ड में क्या संदेश लिखा है

जगदीश जोशी ने बेटे के लिए जो कार्ड छपाया है, उसके लिखा गया है कि तोहफे मत लाना किंतु वर वधू को आशीर्वाद देने से पहले 11 अप्रैल को राष्ट्रहित में मोदी जी को वोट जरूर कर आना (नमो एप). कार्ड में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का लोगो भी बना है. खबरों की माने तो जोशी को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार परेशान में है. इस मामले वह मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है.