Greater Noida Shocker: दिल दहला देने वाली घटना, जेल से छूटकर आए बेटे की सोते समय पिता ने की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बेटा कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था.

Greater Noida (Photo Credit: IANS)

ग्रेटर नोएडा, 7 मई: ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बेटा कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था. आरोपी पिता का साथ उसके भाई ने भी दिया. मृतक कुछ दिनों पूर्व ही हत्या के एक मामले में जेल से छूट कर आया था. बेटे पर हत्या का आरोप लगने के बाद से पिता नाराज चल रहा था. यह भी पढ़ें: UP Shocker: रामपुर में नशे की हालत में पत्नी की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के लोगों ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर गोली मारने की जानकारी दी गई थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना को मृतक के पिता और उसके भाई ने ही अंजाम दिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक को चार गोलियां मारी.

पुलिस ने बताया है कि थाना बादलपुर में मृतक के मामा ने सूचना दी कि 7 मई को उनका भांजा घर पर आंगन में सो रहा था. सुबह 5 बजे सोते समय मेरे भांजे को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि घटना को मृतक के पिता व भाई ने ही अंजाम दिया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है.

Share Now

\