GPS Error Leads to Accident in Jhansi: जीपीएस नेविगेशन की गड़बड़ी से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा परिवार, बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने SUV को कुचला
झांसी के सकरार इलाके में शादी का जश्न मनाने जा रही एक कार उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब जीपीएस नेविगेशन की वजह से एक कार बिना सुरक्षा वाले रेलवे ट्रैक पर चली गई, जहां तेज रफ्तार बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई...
कानपुर, 18 अप्रैल: झांसी के सकरार इलाके में शादी का जश्न मनाने जा रही एक कार उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब जीपीएस नेविगेशन की वजह से एक कार बिना सुरक्षा वाले रेलवे ट्रैक पर चली गई, जहां तेज रफ्तार बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. ललितपुर जा रहे तीन युवक दिशा निर्देश के लिए जीपीएस पर निर्भर थे तभी उनकी कार एक अचिह्नित रेलवे क्रॉसिंग पर गिट्टी में फंस गई. काफी कोशिशों के बाद भी वे गाड़ी को नहीं हटा पाए. तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से कुछ ही पल पहले तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. यह भी पढ़ें: Greater Noida: शादी का वादा कर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
हालांकि टक्कर के कुछ ही देर बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस रुक गई, लेकिन ट्रेन पटरी से नहीं उतरी. क्रॉसिंग पर कोई गेट या साइनेज नहीं था, जिससे सुरक्षा ढांचे को लेकर चिंता बढ़ गई. रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह के अनुसार, नंबर प्लेट के जरिए वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना उत्तर प्रदेश में जीपीएस से जुड़ी इसी तरह की दुर्घटनाओं की याद दिलाती है. दिसंबर 2024 में खराब जीपीएस दिशा-निर्देशों के कारण बरेली में एक कार सूखी नहर में गिर गई और मार्च में ग्रेटर नोएडा में एक स्टेशन मास्टर की 30 फुट गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई. डिलीवरी एजेंट सौरव सहित स्थानीय लोगों और यात्रियों ने गलत जीपीएस मार्गदर्शन और खराब तरीके से चिह्नित मार्गों के बारे में चिंता जताई है, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है.