नई दिल्ली: प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि बैंकों में खाली पड़े सभी प्रमुख पदों को अगले 30 दिनों में भरा जाएगा. गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों के प्रमुखों को भरोसा दिलाया कि सरकार हरेक बैंक की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
गोयल ने यहां देशभर के बैंकरों के साथ एक बैठक में साख प्रवाह बढ़ाने और बैंकिंग प्रणाली में वैश्विक मानदंड स्थापित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के संचालन को मजबूत करने, जमाकर्ताओं, ग्राहकों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
बैंकरों के साथ बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा, "बैंकरों के साथ आंतरिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें खासतौर से साख प्रवाह बढ़ाने और जोखिम को कम करने के संबंध में चर्चा हुई."
गोयल ने कहा कि बैंक अपनी सेहत में सुधार के मद्देनजर सलाह लेने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों या सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ निगरानी रखने वाली कंपनी पर विचार कर सकता है.
दवाब वाली परिसंपत्तियों के समाधान में तेजी लाने के लिए क्या परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी या परिसंत्ति प्रबंधन कंपनी बनाई जाए, इस पर शुक्रवार को बैंकरों की ओर से दिए गए सुझावों के संबंध में दो सप्ताह में सिफारिश करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मेहता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई.