Good Government Schemes: मोदी सरकार की ये 5 लाभकारी योजनाएं आम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं! जानें इसके क्या हैं फायदे?

सामाजिक एवं आर्थिक रूप से हाशिये पर जीवन गुजार रहे करोड़ों लोगों के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मूलभूत आवश्यकताओं को न्यूनतम खर्च पर आसानी से आपूर्ति की जा सके, ताकि वे लोग भी गरिमापूर्ण जीवन जी सकें.

PM Narendra Modi (Photo: PTI)

सामाजिक एवं आर्थिक रूप से हाशिये पर जीवन गुजार रहे करोड़ों लोगों के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मूलभूत आवश्यकताओं को न्यूनतम खर्च पर आसानी से आपूर्ति की जा सके, ताकि वे लोग भी गरिमापूर्ण जीवन जी सकें. सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से समाज के करोड़ों आम जरूरतमंदों एवं किसानों आदि को लोन, पेंशन अथवा चिकित्सीय लाभ आदि देकर उन्हें लाभान्वित करने की कोशिश करती है. इस वर्ष भी सरकार ने कुछ ऐसी ही योजनाएं बनाई हैं, आइये जानते हैं इन योजनाओं के बारे में विस्तार से

मासिक पेंशन योजना

वृद्धावस्था को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पेंशन सुविधा मुहैया करवाती है. इसके अंतर्गत घरों में काम करने वाली मेड, ड्राइवर, बढ़ई, धोबी, खेत या कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक आदि इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को क्रमशः 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मासिक योगदान दिया जाता है. इसके तहत 18 वर्ष की उम्र से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र वाले मजदूर को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है. 60 वर्ष की आयु के पश्चात ये मजदूर प्रतिमाह तीन हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2022: दीपावली पर सूर्य ग्रहण! और अब देव दिवाली पर लग रहा है चंद्र ग्रहण! जानें चंद्र ग्रहण का देव दिवाली पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

अधिकतम 10 लाख की मुद्रा ऋण योजना

वह लोग जो शिक्षित अथवा अमुक क्षेत्र में थोड़ा बहुत अनुभव रखते हैं, और अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी के अभाव मे व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए यह योजना उनके लिए लाभदायक हो सकती है. इनके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मुहैया कराई है. इस योजना के अंतर्गत सरकार ने तीन वर्ग शिशु, किशोर एवं तरुण के लोगों के लिए ऋण दिये जाने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये का ऋण प्रदेय है. गौरतलब है कि इस योजना पर मिलने वाले ऋण की ब्याज दर कम होती है.

कृषक हितों के लिए विशेष योजना

यह योजना छोटे-छोटे खेत के मालिकों के लिए विशेष लाभकारी हो सकती है. इस योजना के अंतर्गत जिन कृषकों के पास 2 हेक्टेयर या उससे भी छोटी जमीन है, उनकी मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ किया है. इस योजना के तहत छोटे किसानों को छ हजार रुपये वार्षिक की नकद सहायता का प्रावधान है. यह धनराशि किसान के बैंक खाते में तीन किस्तों (चार माह के अंतराल पर) में दो-दो हजार रुपये सीधा जमा कराया जाता है. इस धनराशि से किसान बीज एवं खाद आदि खरीद सकते हैं.

बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना

आप मध्यम वर्ग से हैं और एक बेटी के पिता हैं, तो बेटी के सुखद भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लाभदायक होती है. इसके तहत हर माह न्यूनतम 250 रुपये का निवेश करें. यह योजना 18 वर्ष तक की बेटियों पर लागू होती है. इस योजना के तहत अन्य बैंक स्कीम के मुकाबले बेहतर ब्याज मिलता है, और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद 15 वर्षों तक बिना नागा आपको पैसा जमा करना जरूरी है, जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाती है, तब आप मैच्योरिटी तिथि में एकमुश्त बड़ी धनराशि प्राप्त करते हैं.

पूरी तरह मुफ्त आयुष्मान भारत योजना

केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह एक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, जो गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले तबके के लिए है. आयुष्मान भारत योजना नामक इस स्कीम के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. इस स्कीम के तहत सूचीबद्ध 1350 रोगों का मुफ्त इलाज होता है. इस योजना के जरिये दवा की लागत एवं चिकित्सा खर्च सरकार मुहैया करवाती है. इस योजना के लिए मरीज को किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना पड़ता.

Share Now

\