आम आदमी को झटका, मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया
कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: कच्चे तेल (Crude Oil) की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) को 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोलऔर डीजल के दाम में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई थी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों को मिलने वाले लाभ को नियंत्रण में करने के लिए की गई है. Petrol and Diesel Rate: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट, आज 1 लिटर के लिए खर्च करने होंगे महज इतने रुपये
सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क 2 रुपये से 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है. इसके अतिरिक्त पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उपकर में भी इजाफा किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को पेट्रोल का दाम दिल्ली और मुंबई में 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर घटा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम शुक्रवार को घटकर क्रमश: 70 रुपये, 72.70 रुपये, 75.70 रुपये और 72.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.74 रुपये, 65.07 रुपये, 65.68 रुपये और 66.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है.