लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Govt) द्वारा अपराध को कम करने को लेकर दावा किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने की अपेक्षा बढ़ता ही जा रहा है. गोरखपुर के कैंट इलाके में फिल्मी अंदाज में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र यादव को दूसरे प्रॉपर्टी डीलर के बदमाशों ने करीब चार किलोमीटर तक दौड़ाने के बाद गोलियों से भून दिया. हालांकि प्रॉपर्टी डीलर खुद भी बचने के लिए काफी कोशिश किया. लेकिन बदमाशों ने घेर कर मार गिराया.
इस घटना के बाद योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि गोरखपुर सीएम योगी का क्षेत्र रहा हैं.ऐसे में लोग घटना के बाद डरे हुए हैं. हर कोई पुलिस के साथ ही योगी सरकार से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि सरकार राज्य में अपराध कम करने को लेकर दावा कर रही हैं. लेकिन राज्य में अपराध कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. यह भी पढ़े: गोरखपुर के बाद अब कानपुर में किडनैपिंग के बाद हत्या, दोस्त ने साजिश रच किया मर्डर, मांगी थी 20 लाख की फिरौती
घटना के बाद लोग सरकार पर उठ रहे हैं सवाल:
गोरखपुर में गैंगवार की घटना अत्यंत भयानक है। एक प्रॉपर्टी डीलर को 4 किमी तक दौड़ाने के बाद उस पर गोलियां बरसाई जाती है। दूसरा गुट भी मौके पर आ जाता है। वेब सीरीज स्टाइल में गोलियों, आदान-प्रदान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस तरह के घटनाक्रम से भय का वातावरण उत्पन्न होता है।
— Brajesh Misra (@brajeshlive) September 22, 2020
खबरों के अनुसार खारोबार निवासी सुनील पासवान और भगत चौराहा निवासी जितेंद्र यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. ऐसे में सोमवार कैंट क्षेत्र के बिशुनपुरवा मोड़ पर सुनील के साथियों ने उसे घेर लिया. इस बीच दोनों गुट के बीच फायरिंग होने लगी. लेकिन सुनील गुट के गाड़ी में सवार बदमाशों ने जितेन्द्र को गोलियों ने भून दिया. हालांकि जीतेन्द्र बचने के लिए भागने की भी कोशिश किया लेकिन सुनील पासवान गुट के बदमाशों ने उसे दौड़ा कर गोलियों से भून दिया.