बेंगलुरु: गूगल के कार्यालय में काम कर रहा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कंपनी ने सभी कर्मचारियों को दिया वर्क फ्रॉम होम

गूगल ने बताया कि, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलुरु कार्यालय के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस (COVID-19) का पता चला है. वायरस के लक्षण पैदा होने से पहले वो हमारे बेंगलुरु ऑफिस में था. तब से उस कर्मचारी को क्वारंटाइन(अलग) कर दिया गया है.

कोरोना वायरस (Image Credit: IANS)

Google Employee Infected With Coronavirus:  चीन में तबाही मचने के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. भरात भी इससे अछुता नहीं है. देश में भी 70 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. इस बीच दक्षिण के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गूगल के एक कर्मचारी के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गूगल ने खुद यह बात कही है. बता दें कि महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से सभी देश परेशान है. इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.

बहरहाल, गूगल ने बताया कि, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलुरु कार्यालय के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस (COVID-19) का पता चला है. वायरस के लक्षण पैदा होने से पहले वो हमारे बेंगलुरु ऑफिस में था. तब से उस कर्मचारी को क्वारंटाइन(अलग) कर दिया गया है.

वहीं, कंपनी ने अपने अन्य कर्मचारियों को शनिवार से घर से काम करने की इजाज़त दे दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह मानकर कंपनी ने ये फैसला लिया है.

ज्ञात हो कि भारत में इस घटक बीमारी से पहली मौत हुई है. कर्नाटक में दो दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सउदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत ‘‘एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है और उसके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.’’

Share Now

\