नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने पहला एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच (AC 3-Tier Economy Class Coach) आज सामने लाया है. रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह विश्व का सबसे सस्ती और बेहतरीन एसी यात्रा है. यहां यात्रा सबसे सुविधाजनक भी होगी. साथ ही इसमें यात्रा करने के लिए किराया भी कम चुकाना पड़ेगा. यानि कम पैसों में एसी क्लास में सफर का मजा यात्री उठा पायेंगे.
बता दें कि रेलवे के इस कोच में नई सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही इसमें 72 की बजाय 83 बर्थ दी गई है. वैसे मौजूदा समय में एसी-थ्री टियर कोच में 72 सीटें होती है. जबकि रेलवे ने हर सीट के लिए अलग से एसी वेंट लगाया है. जिससे यात्री एसी का मजा ले सकेंगे. इस कोच की डिजाइन पर काम अक्टूबर, 2020 में शुरू किया गया था. यह भी पढ़ें-Indian Railways ने कर दिखाया एक और कारनामा, 5 इंजन और 295 बोगियों के साथ दौड़ाई 3.5 किमी लंबी ‘वासुकी’ ट्रेन- VIDEO
वहीं रेलवे ने इस कोच में कई तरह के इंतजाम किये हैं. जिसमें दोनों तरफ फोल्डिंग टेबल और बोटल, मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स का समावेश है. हर बर्थ के लिए पढने के लिए लाइट और मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही मिडल सीट पर चढ़ने के लिए सीढ़ी के डिजाइन में बदलाव किया गया है.
वर्तमान और आगामी वित्त वर्ष में रेलवे फैक्ट्री की प्लानिंग है कि ऐसे 248 कोच को बनाया जा सके.83 सीटों का कोच बनाने के चलते केबिन को पहले की अपेक्षा छोटा किया गया है. इस हिसाब से एक डिब्बें में 11 सीटें ज्यादा रहेंगी. जिससे 20 डिब्बों के चलते यह संख्या बढाकर 220 पहुंच जाएगी.