मुंबई और ठाणेकरों को मिली बड़ी राहत, मुलुंड-ऐरोली हुआ टोल फ्री
बता दें कि सरकार ने जिन टोल नाकों को टोल मुक्त किया है ,उसमें मुलुंड के पास के दो टोल नाके और ऐरोली के पास के एक टोल का समावेश है.
मुंबई: मुंबई और आस-पास के इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. इससे मुंबई से बाहर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से परेशान होना पड़ रहा था. वही मुब्रा के पास बाईपास का काम चालू होने से ट्रैफिक को लेकर लोगों की समस्याएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. लोगों की परेशानियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुलुंड और ऐरोली टोल को छोटे गाड़ियों के लिए एक महीने के लिए फ्री कर दिया है .
मुलुंड और ऐरोली के टोल नाके को एक महीने के लिए फ्री करने को लेकर PWD मिनिस्टर एकनाथ शिंदे का कहना है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है. इन टोल नाकों को 21 अगस्त से लेकर 23 सितम्बर तक के लिए दोपहिया. तीन पहिया. टैक्सी, और टैम्पों जैसे हल्के किस्म के वाहनों को इस बीच टोल नही देना पडे़गा. वही भारी वाहनों में ट्रक और बसों के लिए टोल देना अनिवार्य होगा.
गौरतलब है कि इन टोल नाको से टोल हमेशा के लिए मुक्त कर दिया जाए ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र अव्हाड पहले ही सरकार से कर चुके है.