BSNL का तोहफा, यूजर्स को नहीं होगी नेटवर्क की प्रॉब्लम, कंपनी ने लगा दिए 15 हजार नए टावर
BSNL के यूजर्स जो अभी तक नेटवर्क कमजोर होने की शिकायत करते रहते थे अब उनकी समस्या दूर होने जा रही है. कंपनी अपने नेटवर्क को दुरूस्त करने में जुट गई है.
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी अब अपने यूजर्स को बेहतरीन सर्विस देने की कोशिश में जुटी है. BSNL के यूजर्स जो अभी तक नेटवर्क कमजोर होने की शिकायत करते रहते थे अब उनकी समस्या दूर होने जा रही है. कंपनी अपने नेटवर्क को दुरूस्त करने में जुट गई है. इसके लिए BSNL ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश पश्चिमी सर्किलों में 15,000 नेटवर्क टावर स्थापित कर दिए हैं. आने वाले दिनों में 80,000 और टावर स्थापित किए जाएंगे.
कंपनी पूरे देश में धीरे-धीरे 4G सर्विस रोल आउट कर रही है और जल्द ही 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है. BSNL ने कहा कि फिलहाल नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है. पिछले दिनों केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) अक्टूबर 2024 तक पूरे देश में 4G सर्विस को बेहतर बनाने के लिए 80 हजार मोबाइल टावर इंस्टॉल करेगा. बांकी के 21 हजार टॉवर को मार्च 2025 तक इंस्टॉल कर लिया जाएगा.
4G और 5G का सपोर्ट
इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स को खास टेक्नोलॉजी वाले 4G, 5G रेडी सिम कार्ड देने की घोषणा की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि यूजर्स को 4G, 5G रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे वो कहीं भी एक्टिवेट कर सकेंगे.
साथ ही, यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर चुनने की आजादी भी दी जाएगी. इसका उद्देश्य सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत BSNL की सेवाओं की गुणवत्ता और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.
नई टेक्नोलॉजी के सिम कार्ड
BSNL ने कहा कि नया 4G और 5G कम्पैटिबल प्लेटफॉर्म देश के सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है. BSNL के पुराने ग्राहक भी अपने सिम कार्ड को बिना किसी भौगोलिक दायरे के सिम कार्ड रिप्लेस कर सकेंगे. बीएसएनएल ने बताया कि इस खास सिम कार्ड टेक्नोलॉजी के प्लेटफॉर्म को Pyro होल्डिंगस के साथ मिलकर बनाया गया है.