SBI का पेंशनर्स को तोहफा, Pension Seva वेबसाइट पर मिलेंगी कई सुविधाएं
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशनर्स को एक खास तोहफा दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनर्स के लिए एसबीआई पेंशन सेवा नाम की वेबसाइट को रिवैंप किया है. यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां एसबीआई के पेंशनर्स लॉगइन कर सकते हैं और तुरंत अपने पेंशन संबंधी जानकारियों की जांच कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशनर्स को एक खास तोहफा दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनर्स के लिए पेंशन सेवा (Pension Seva) नाम की वेबसाइट को रिवैंप किया है. यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां एसबीआई के पेंशनर्स लॉगइन कर सकते हैं और तुरंत अपने पेंशन संबंधी जानकारियों की जांच कर सकते हैं. SBI ने ट्वीट करते यह जानकारी दी. SBI ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आपकी पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से प्रबंधित करने के लिए हमने अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को नया रूप दिया है.' Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को कब नहीं मिलता कन्फर्म लोअर बर्थ? जानिए रेलवे का नियम.
इस वेबसाइट में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद लॉग इन के बाद वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वेबसाइट सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन से जुड़े कई काम आसान बनाएगी.
पेंशनर्स को मिलेंगी कई सुविधाएं
इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं और पेंशन स्लिप या फॉर्म -16 भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा पेंशन प्रोफाइल डीटेल की जानकारी, निवेश की जानकारी और लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है. बैंक में किए हर ट्रांजैक्शन की जानकारी पेंशनर्स को इसी वेबसाइट के जरिए मिल जाएगी.
इसके अलावा पेंशनर्स को पेंशन भुगतान विवरण के साथ मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट ईमेल/पेंशन भुगतान करने वाली शाखा के माध्यम से पेंशन स्लिप, बैंक शाखाओं में उपलब्ध जीवन प्रमाण सुविधा, एसबीआई बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी मिलेगी.
यहां कर सकते हैं शिकायत
-
- किसी भी समस्या के संबंध में, लॉगइन करते समय, आप एरर स्क्रीनशॉट के साथ support.pensionseva@sbi.co.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं.
- 8008202020 पर UNHAPPY लिख कर SMS करें.
- आप बैंक की 24X7 कस्टमर सर्विस के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर– 18004253800/1800112211
- customer@sbi.co.in, dgm.customer@sbi.co.in/gm.,gm.customer@sbi.co.in/gm पर ई-मेल के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
Share Now Tags
संबंधित खबरें
SBI Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबर! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली भर्तियां, कब तक करना है आवेदन, जाने डिटेल्स
वारंगल में SBI की तिजोरी से 19 किलो सोने के गहने चोरी, 13 करोड़ रुपये है कीमत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Adani Power, Adani Port, Adani Energy, Tata Motors, IRFC, Reliance, HAL समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
SBI Customers Alert: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें, नकली रिवॉर्ड लिंक से रहें दूर; एसबीआई ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट
\Categories