सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, चांदी भी लुढ़की- जानें लेटेस्ट रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मजबूत होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये घटकर 40,688 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. मंगलवार को सोना 40,739 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 472 रुपये की गिरावट के साथ 47,285 रुपये प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 2.8 किलो सोना के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 51 रुपये नरम पड़ गया.’’