Gold Rate: सोने के बढ़ते दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मुंबई में 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंची कीमत

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. 26 अगस्त 2019 को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मुंबई की बात करें तो यहां सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 40,000 रुपए के नए स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर सोने और चांदी में सोमवार को जोरदार तेजी आई है.

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल (Photo Credits: IANS)

Gold Price in Mumbai: अगर आप सोने के गहने (Gold Ornaments) खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ें. जी हां, सोने की कीमतों (Gold Price) ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महंगाई के नए स्तर को छू लिया है. 26 अगस्त 2019, सोमवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल (Gold Price Increased) देखने को मिला है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Gold Rate in Mumbai) की बात करें तो यहां सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 40,000 (Gold Rate is Rs 40,000 per 10 gm) रुपए के नए स्तर पर पहुंच गया है. उद्योग जगत के दिग्गजों की मानें तो सोने के दामों में जबरदस्त उछाल आया है और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर सोने और चांदी में सोमवार को जोरदार तेजी आई है. सोने के अलावा चांदी के भाव में भी तकरीबन डेढ़ फीसदी की तेजी आई है.

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल- 

सर्राफा बाजार के जानकारों की माने तो अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की वजह से वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच निवेशकों का रुझान महंगी धातुओं के प्रति बढ़ा है. खासतौर से सोना उनके लिए निवेश का सबसे सुरक्षित उपकरण बना गया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते भारत में भी सोने और चांदी में उछाल आया है. यह भी पढ़ें: सोने में तेजी जारी, टूट सकता है 40000 रुपये का लेवल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब सोना 38,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचा था तब इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा था कि साल 2000 में भारत में सोने का भाव 4,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था और इस समय 38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊंचे स्तर पर चला गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 19 साल में सोने का भाव नौगुना से ज्यादा बढ़ा है और बीते दो महीने में 4,000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है. उन्होंने कहा था अगर आनेवाले दिनों में सोना 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर जाए तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं होगी.

Share Now

\