गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने पीएम मोदी की 6 फरवरी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि 6 फरवरी को राज्य में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 50,000 से अधिक लोग शामिल होंगे.

Pramod Sawant(Photo Credit:s: FB)

पणजी, 1 फरवरी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बुधवार को कहा कि 6 फरवरी को राज्य में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 50,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, ''हम प्रधानमंत्री के सामने पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों की सूची पेश करेंगे. जनसभा में 50,000 से अधिक लोग शामिल होंगे.”

सरकार द्वारा आयोजित जनसभा दक्षिण गोवा के मडगांव में होगी. प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री कुल सात परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यह भी पढ़ें : Hemant Soren Arrested: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बैठक की

सावंत ने कहा, “प्रधानमंत्री कुनकोलिम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर, डोनापुला में भारतीय जलक्रीड़ा संस्थान, बेटिम में नेवी कॉलेज और कर्चोरेम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, रीस मैगोस किले में रोपवे और 100 एमएलडी संयंत्र की नींव रखेंगे. सलाउलिम बांध और पणजी के पैटो प्लाजा में 3डी बिल्डिंग का शिलान्‍यास भी करेंगे.” सावंत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 'पीएम लाभार्थियों' को सम्मानित किया जाएगा. उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.

Share Now

\