गोवा के नए CM प्रमोद सावंत फ्लोर टेस्ट में हुए पास, विधानसभा में साबित किया बहुमत
गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को 36 सदस्यों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का बहुमत सिद्ध कर दिया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के पक्ष में कुल 20 वोट पड़े
गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को 36 सदस्यों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का बहुमत सिद्ध कर दिया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के पक्ष में कुल 20 वोट पड़े. जिसमें 11 बीजेपी, 3 एमजीपी, 3 जीएफटी और 3 निर्दलीय वोट पड़े. सरकार के विरोध में 15 वोट पड़े. प्रमोद सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया था कि वे शक्ति परीक्षण जीतने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं. आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर के अचानक निधन के बाद प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) बन गए हैं.
बता दें नीत गठबंधन में बीजेपी के 12 विधायक, गोवा फॉरवार्ड, और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक तथा दो निर्दलीय विधायक हैं. वहीं 36 सीटों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं. एक निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर को सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों कैंपों का माना जा रहा था और उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वे किसका समर्थन करेंगे. गोवा की 36 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए किसी भी पार्टी को 19 अंक तक पहुंचना होता है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला में स्थित गंगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेदिक मेडिसन में स्नातक की डिग्री लेने वाले सावंत (45) गोवा में वैकल्पिक चिकित्सा के डॉक्टर के तौर पर काम चुके हैं. उन्होंने अपनी समाज कल्याण में परास्नातक (एमएसडब्ल्यू) की पढ़ाई पुणे की एक डीम्ड यूनिवर्सिटी तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से पूरी की. सावंत संकेलिम विधानसभा सीट से दो बार (2012 और 2017) विधायक चुने जा चुके हैं. जाति से मराठा सावंत ने 2017 से विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया.