Goa Assembly Election: मनोहर पर्रिकर के बेटे को हरा देगा बीजेपी उम्मीदवार- गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Photo Credits: ANI)

पणजी, 14 फरवरी : गोवा में दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के खिलाफ बगावत की है, वह पणजी से विधानसभा चुनाव नहीं जीतेंगे. ये दावा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान किया. सावंत ने कहा, "उत्पल नहीं जीतेंगे और माइकल नहीं जीतेंगे. भाजपा जीतेगी, किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बीजेपी बहुमत से जीत रही है."

उत्पल को भाजपा ने टिकट से वंचित कर दिया है, पणजी विधानसभा सीट के लिए भाजपा के अतानासियो मोनसेरेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता मनोहर पर्रिकर ने 1994 से बिना हार के किया था. मनोहर पर्रिकर का 2019 में कार्यालय में निधन हो गया था. यह भी पढ़ें : WB Municipal Election 2022: निकाय चुनावों में TMC की जबरदस्त जीत, ममता बनर्जी बोलीं- ‘मा, माटी, मानुष’ की जीत

सावंत ने कहा कि वह 4,000 मतों के अंतर से सांकेलिम विधानसभा सीट जीतेंगे, जबकि भाजपा को समग्र बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि हमने जिस तरह का काम किया है, हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. मैं सैंक्वेलिम को 4,000 की बढ़त के साथ जीतूंगा."