Gmail, YouTube Down Globally: जीमेल, यूट्यूब हुआ डाउन, दुनियाभर में गूगल की सेवा को लेकर परेशान यूजर्स कर हैं ट्वीट
जीमेल, यूट्यूब हुआ डाउन, यूजर्स परेशान
Gmail, YouTube Down Globally: गूगल (Google) की सेवा को लेकर बड़ी खबर है, दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस सोमवार शाम को अचानक से डाउन हो गई. जिसके बाद दुनियाभर में हडकंप मच गया. ऑफिस में या घर हर कोई परेशान हैं. क्योंकि लोग जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल गूगल की तरफ से अभी तक इस समस्या को लेकर कोई बयान नहीं आया है कि पूरा सर्विस डाउन होने के पीछे की क्या वजह हैं.
वहीं गूगल ऐप्स पर जैसी ही सेवाएं बाधित हुई, सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कई यूजर्स शिकायत करते नजर आए तो कई यूजर्स ने बेहद मनोरंजक मीम और ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी. यह भी पढ़े: Gmail Down in India: भारत में गूगल की सेवाएं बाधित, जीमेल पर सबसे बुरा प्रभाव
यूजर्स के रिएक्शन:
यूजर्स के रिएक्शन:
गूगल डाउन होने से यूजर्स परेशान:
गौरतलब हो कि इससे पहले इसी साल 20 अगस्त को जीमेल करीब 7 घंटे तक ठप रहा था जिसके बाद भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे थे. कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की थी. जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.