UP Board Exam Result 2024: स्कूल टॉपर नहीं बन पाई तो छात्रा ने लगा ली फांसी, 10वीं में मिले थे 600 में मिले 575 नंबर- VIDEO
(Photo : X)

UP Board Exam Result 2024: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चिंताजनक खबर आई है. यहां जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में 10वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा हाईस्कूल में विद्यालय टॉपर बनने में सिर्फ 3 नंबर से पीछे रह गई थी, जिसे लेकर वह सदमें में थी. इस घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस के जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक 16 वर्षीय साक्षी सिंह फिरोजपुर स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी. वह पढ़ने-लिखने में बहुत होशियार थी. छात्रा ने इसी साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल का एग्जाम भी दिया था.

ये भी पढें: Bihar: कैमूर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

स्कूल टॉपर न बन पाई तो छात्रा ने लगा ली फांसी

पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को परीक्षा का परिणाम आने पर साक्षी को 600 अंक में 575 नंबर मिले थे. साक्षी के स्कूल की एक छात्रा उससे 3 अंक ज्यादा लाकर टॉपर बनी थी. इसके बाद स्कूल वालों ने दोनों को सम्मानित भी किया था, लेकिन 3 नंबर से टॉपर बनने से चूकने पर साक्षी दुखी थी. इसी के चलते सोमवार देर रात उसने घर के पास नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस घटना की जांच जारी है.