इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 साल की एक युवती की चूहे मारने की दवा खाने से मौत हो गई. यह घटना रविवार को घटी और परिवार वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
अंजलि ने अनजाने में खा ली जहरीली गुड़
मृतका की पहचान रंगवासा निवासी ओमप्रकाश राठौर की बेटी अंजलि के रूप में हुई है. अंजलि 9वीं कक्षा तक पढ़ी थी और अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी. उसके पिता पेशे से माली हैं.
उल्टी और तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा
परिवार वालों को तब पता चला जब अंजलि को उल्टियां होने लगीं और उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिनों के इलाज के बाद भी मंगलवार को उसकी मौत हो गई.
चूहे मारने के लिए रखी थी जहरीली गुड़
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार ने चूहों को मारने के लिए जहरीली गुड़ रखी थी. अंजलि को इस बारे में जानकारी नहीं थी और किसी ने गुड़ को दूसरी जगह रख दिया, जहाँ से उसने अनजाने में उसे खा लिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस घटना से अंजलि के परिवार में मातम पसर गया है. माता-पिता अपनी बेटी को खोने के गम में डूबे हुए हैं.