तिहाड़ जेल में दहशत का माहौल, रहस्यमयी डरावनी आवाजों से रात भर नहीं सो पा रहे हैं कैदी
दरअसल तिहाड़ जेल में आजकल एक अफवाह फैल रही है, जिसने महिला कैदियों में दहशत पैदा कर दी है. कुछ महिला कैदियों ने दावा किया है कि उनको रात में एक महिला का साया दिखाई देता है और तेज रोने की आवाज सुनाई देती है, जो उन्हें सोने नहीं देती.
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) देश की सबसे बड़ी जेलों में शामिल है. जहां खतरनाक कैदी कैद रहे हैं. लेकिन आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि ये खतरनाक कैदी आज कल खुद डर के आए में जी रहे हैं. कैदियों का डर इतना बढ़ चुका है कि वे रात में सो नहीं पा रहे हैं और डर के मारे चिल्ला रहे हैं. दरअसल तिहाड़ जेल में आजकल एक अफवाह फैल रही है, जिसने महिला कैदियों में दहशत पैदा कर दी है. कुछ महिला कैदियों ने दावा किया है कि उनको रात में एक महिला का साया दिखाई देता है और तेज रोने की आवाज सुनाई देती है, जो उन्हें सोने नहीं देती. कई कैदियों के मन में डर बैठ गया है. रात के दो बजते ही कैदी महिलाएं डर के मारे चीखने लगती हैं.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह सब तिहाड़ की महिला जेल नंबर-6 में हो रहा है. रात में चिल्लाने वाली इन महिला कैदियों का कहना है कि अधिकतर वक्त तो किसी महिला कैदी के रोने की यह आवाज रात के 2 बजे के आसपास ही सुनने को मिलती है. वहीं कई महिला कैदियों का यह भी कहना है कि उन्हें दिन में भी इस तरह की डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं.
महिला कैदियों के इस दावे का सच क्या है इसके बारे में आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन इस बीच जेल में तरह-तरह की अप्वाहें फैलने लगी हैं. कोई कह रहा कि किसी कैदी महिला ने यहां आत्महत्या की होगी, जिसका साया भटक रहा है तो वहीं कुछ कैदी यह भी कह रहे हैं कि आत्महत्या करने वाली कैदी महिला बेकसूर रही होगी, इसलिए ही यहां उसके रोने की आवाजें सुनाई दे रही है. महिलाओं को रात में किसी साए का दिखने वाली बात पर कहा जा रहा है कि यह उन महिलाओं का वहम हो सकता है. या फिर वे किसी बीमारी से ग्रसित हो सकती हैं.