Ghaziabad: छात्रा को मोबाइल फोन चलाना सिखाने के बहाने स्कूल संचालक मौलवी करता था छात्रा से दुष्कर्म

गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के निजी स्कूल के संचालक शहादत ने नाबालिग छात्रा से दो महीने तक दुष्कर्म किया. वह छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल फोन चलाना सिखाने के बहाने रोक लेता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद, 12 नवंबर : गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के निजी स्कूल के संचालक शहादत ने नाबालिग छात्रा से दो महीने तक दुष्कर्म किया. वह छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल फोन चलाना सिखाने के बहाने रोक लेता था. उसने छात्रा को धमकी दी थी कि किसी को बताएगी, तो स्कूल में पढ़ने वाले उसके भाई-बहन की हत्या कर लाश नहर में फिंकवा देगा.

छात्रा के गुमसुम रहने और स्कूल जाने से मना करने पर पर माता पिता ने उससे जब पूछा तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी शहादत फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. स्कू संचालक ने छात्रो से पहले छेड़खानी की थी. बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : School Bus Accident: दादरी में स्कूल बस का एक्सीडेंट, 2 बच्चे व ड्राइवर घायल

शहादत ने उसे मोबाइल फोन दिलाने का झांसा भी दिया था. पुलिस ने बताया कि जिस स्कूल में दुष्कर्म किया गया, उसी इमारत में मदरसा भी चलता है, जो 2014 से संचालित है. लोगों ने बताया कि आरोपी शहादत मौलवी भी है. स्कूल की मान्यता छठी कक्षा तक की है, पर आठवीं तक कक्षाएं चलती हैं.

Share Now

\