Ghaziabad Dog Attack Video: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, ढाई साल के मासूम पर झुंड ने किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

गाजियाबाद की एक सोसाइटी में कुत्तों का आतंक फिर देखने को मिला. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने पार्क में खेल रहे ढाई साल के मासूम पर हमला बोल दिया. उसे खींचकर ले जाने लगे.

गाजियाबाद, 29 जनवरी: गाजियाबाद की एक सोसाइटी में कुत्तों का आतंक फिर देखने को मिला. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने पार्क में खेल रहे ढाई साल के मासूम पर हमला बोल दिया. उसे खींचकर ले जाने लगे. पास खड़े व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई. बच्चा घायल हो गया है. मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का है. मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 26 जनवरी का बताया जा रहा है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.  विडियो देखे:-

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्तों का एक झुंड ढाई साल के बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के परिजनों के मुताबिक आए दिन केडीपी सोसाइटी में आवारा कुत्ते किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं. पीड़ित बच्चे के पिता अंकुर शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को बच्चा सोसाइटी के पार्क में खेल रहा था.  यह भी पढ़े:-  दिल्ली में पालतू कुत्ते ने 2 साल के बच्चे पर किया हमला, मां ने जान पर खेलकर मासूम को बचाया 

अंकुर परिवार के साथ केडीपी सोसायटी में रहते हैं. उनका कहना है कि इसकी शिकायत जब भी की जाती है, तो तुरंत डॉग लवर आवारा कुत्तों के बचाव में सामने आ जाते हैं. इस ओर जल्दी कोई कदम उठाना चाहिए. इस घटना की शिकायत अंकुर शर्मा ने सीएम शिकायत पोर्टल पर दी है.

Share Now

\