Mumbai Ghatkopar Hoarding Collapse: घाटकोपर हादसे को लेकर बड़ा खुलासा! बेहद कमजोर थी 120 फीट लंबे होर्डिंग की नींव
(Photo : X)

मुंबई, 15 मई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक विशाल होर्डिंग इसलिए गिरा क्योंकि उसके खंभे की नींव कमजोर थी. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि कमजोर नींव के कारण होर्डिंग देर-सवेर गिर ही जाता.

छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण गिर गया था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य लोग घायल हो गए.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘होर्डिंग की नींव करीब पांच से छह फुट ही गहरी थी. होर्डिंग के 120 गुणा 120 फुट के विशाल आकार को देखते हुए यह गहराई अपर्याप्त है. किसी न किसी दिन इस तरह की घटना तो घटित होनी ही थी. कमजोर नींव के कारण यह वैसे भी ढह जाता.’’

उनके मुताबिक, दुर्घटनास्थल को साफ करने में करीब 24 घंटे लगेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां लगे तीन अन्य अवैध होर्डिंग को हटाने में करीब सात दिन लगेंगे. इन होर्डिंग का साइज 80 गुणा 80 फुट है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)