चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में रद्द किया 168 बूथ पर मतदान, 12 मई को होगी दोबारा वोटिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो

त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों में 168 बूथों पर 12 मई को पुनर्मतदान होगा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरनीकांति को दिए पत्र में कहा गया है कि सीईओ, विशेष पर्यवेक्षक, महा पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट्स के आधार पर, आयोग ने 11 अप्रैल को 168 बूथों पर मतदान को निरस्त घोषित किया है और दोबारा चुनाव कराने के लिए 12 मई की तिथि निश्चित की है.

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा पश्चिम में दोबारा चुनाव कराए जाने को लेकर उन स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) की 15 कंपनियां पहले ही तैनात कर दी हैं जहां पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव हुए थे. विपक्षी दल - कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़े पैमाने पर धांधली करने, बूथ कैप्चरिंग, धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाकर पूरे त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र में दोबारा मतदान कराने की मांग कर रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने हालांकि आरोपों को खारिज कर सीईओ तरनिकांति पर साजिश करने का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग की. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: वेल्लोर में चुनाव रद्द किए जाने की खबर झूठी, EC ने नहीं जारी किया कोई आदेश

पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को हुए मतदान में गड़बड़ियों, धमकाने और हिंसा के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारी संदीप महात्मे तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव सिंह को बर्खास्त कर दिया था और साथ ही चुनाव प्रक्रिया की जांच करने के लिए पूर्व निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी को त्रिपुरा में विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया था. सीईओ ने इससे पहले कहा था कि कई चुनाव अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा ऐसे सूक्ष्म पर्यवेक्षकों, पीठासीन अधिकारियों, चुनाव अधिकारियों राजनीतिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं जो गड़बड़ियों में शामिल रहे थे.