समलैंगिक पार्टनर से शादी के लिए इस लड़के ने मानी परिवार की सारी शर्तें, बन गया लड़की, उसके बाद हुआ ये हाल...
पश्चिमी देशों में समलैंगिक शादियां मान्य हो चुकी हैं लेकिन, भारत में अब भी समलैंगिक शादियां अपनाई नहीं जाती हैं. यहां पर समलैंगिकों को इर्ष्या भरी नजरों से देखा जाता है. समाज में रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है. उन्हें अपने पार्टनर को पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है....
पश्चिमी देशों में समलैंगिक शादियां मान्य हो चुकी हैं लेकिन, भारत में अब भी समलैंगिक शादियां अपनाई नहीं जाती हैं. यहां पर समलैंगिकों को इर्ष्या भरी नजरों से देखा जाता है. समाज में रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है. उन्हें अपने पार्टनर को पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ भारत के रॉय सिंह के साथ. उन्होंने अपने समलैंगिग पार्टनर के साथ शादी के लिए सारी मुश्किलों का सामना किया. यहां तक की वो अपने पार्टनर के परिवार वालों के कहने पर लड़की बन गए और दूल्हन बनकर शादी रचाई.
किसी ने सच ही कहा है कि समझौते वाली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चलती. शादी के बाद रॉय सिंह को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके पार्टनर की मां ने उनके सामने शर्त रखी थी कि उन्हें शादी के दिन दुल्हन की तरह मेकअप करना होगा और तैयार होना होगा, ताकि शादी में आए मेहमानों को ये न लगे कि उनके बेटे ने किसी लड़के से शादी की है. रॉय सिंह ने बताया कि वह अपने समलैंगिक पार्टनर को हर कीमत पर पाना चाहते थे. इसलिए वो हर शर्त मान गए. शादी के बाद उनके पार्टनर की मां उन्हें बहुत परेशान करने लगीं. हमेशा विग पहनने के लिए मजबूर करने लगी. उनके वजन से परेशान होकर उन्हें भर पेट खाना नही देती थीं.
यह भी पढ़ें: SC के फैसले के बाद पहली बार हुई गे-मैरिज पार्टी, समलैंगिक कपल ने शादी के बाद मुंबई में रखा रिसेप्शन
रॉय ने आखिरकार अपने पार्टनर के परिवार से परेशान होकर उनका घर छोड़ दिया. उन्होंने सोशल मिडिया पर अपना दर्द साझा किया है. उनका कहना है कि उनकी प्रेम कहानी का अंत इस तरह होगा, उन्होंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था.