Noida: थूक मिलाकर दिया गन्ने का जूस, विरोध करने पर दंपत्ती के साथ की बदतमीजी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

सोसायटी के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर परोसने का मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Representative Image

नोएडा के कोतवाली फेज-3 इलाके में स्थित सेक्टर-121 में क्लीओ काउंटी सोसायटी के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर परोसने का मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोसायटी के क्षितिज भाटिया ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार शाम को वह अपनी पत्नी के साथ सोसायटी के बाहर गन्ने के जूस वाले के पास गए थे.  जब उन्होंने वहां दो गिलास गन्ने का जूस मंगवाया तो जूस बेचने वाला गिलास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था. जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने बदतमीजी की.

दोनों आरोपी यूपी के बहराइच के रहने वाले

लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शाहीब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी मूल रूप से बहराइच के रहने वाले हैं. वे नोएडा में रहकर गन्ने के जूस की ठेली लगाते थे. क्षितिज भाटिया ने बताया कि उन्होंने जब जूस बेचने वाले से जूस मांगा तो उन्होंने देखा कि वह जूस में थूक मिलाकर उन्हें दे रहा है. उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपी से पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. इस पर आरोपी ने उनसे बदतमीजी की और उन पर हमला करने की कोशिश की. क्षितिज भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Share Now

\