नई दिल्ली: कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी ने 650 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. जिसमें 131 लोगों का बयान भी शामिल है. इसमें एफएसएल अफसरों के साथ आरोपी केटी नवीन और प्रवीन का बयान भी शामिल है. गौरतलब है कि गौरी लंकेश कन्नड़ टैब्लॉइड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की संपादक थी. उनकी 5 सिंतबर 2017 को बैंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार, लंकेश को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं. गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं थी जिसके चलते उनकी तुरंत मौत हो गयी थी.
इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने नवीन कुमार नामक शख्स को बेंगलुरु के मैजिस्टिक इलाके से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरू मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी केटी नवीन कुमार को एसआईटी की हिरासत में भेजा था.
Gauri Lankesh murder case - SIT submits 650 page charge sheet. 131 statements mentioned including of FSL officers and accused KT Naveen and Praveen. pic.twitter.com/wHFked73L2
— ANI (@ANI) May 30, 2018
बता दें कि बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक, गौरी लंकेश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हत्यारों में से एक आरोपी नवीन कुमार की तरह दिखता था. गौरी की हत्या के विरोध में पूरे कर्नाटक समेत देशभर में कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे. विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ में पत्रकार, कार्यकर्ता, लेखक, चिंतक और महिला संगठनों के कार्यकर्ता का समावेश था.