Shiv Texchem IPO की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री, जानें Garuda Construction IPO का कैसा रहा हाल

Shiv Texchem Garuda Construction IPO GMP : शिव टेक्सकेम आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसका प्राइस बैंड 158 रुपये से लेकर 166 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

Shiv Texchem and Garuda Construction IPO listing update : गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garuda Construction IPO Listing Price) और शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem IPO Listing Price) आईपीओ की आज 15 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग हुई. गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लॉन्च हुए, जबकि शिव टेक्सकेम के शेयर ने बीएसई एसएमई (BSE SME) पर दस्तक दी. आज सुबह 10 बजे बीएसई एसएमई पर शिव टेक्सकेम आईपीओ की 44% प्रीमियम के साथ 239.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी इसके निवेशकों को 43.98 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Shiv Texchem Listing Gain) मिला। जबकि गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ के शेयर 10% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर स्टॉक 95 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 105 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। और बीएसई पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन शेयर 103.2 रुपये (Garuda Construction Listing Gain) पर सूचीबद्ध हुए।

प्राइमरी मार्केट में दोनों आईपीओ 8 अक्टूबर को खुले और 10 अक्टूबर को बंद हुए. शिव टेक्सकेम को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और 156.62 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों ने 65 रुपये के जीएमपी (Shiv Texchem IPO GMP) पर ट्रेड किया.

वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ (Garuda Construction IPO GMP) को 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिपोर्ट्स में शेयर बाजार विशेषज्ञों के हवाले बताया गया गया है कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ जीएमपी आज लिस्टिंग से पहले शून्य रुपये प्रति शेयर है. इससे संकेत मिलता है कि घरेलू बाजार में गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर सपाट शुरुआत कर सकते हैं.

101.35 करोड़ रुपये के शिव टेक्सकेम आईपीओ की बोली के पहले दिन निवेशक श्रेणियों में मजबूत मांग देखी गई और इश्यू को लगभग चार गुना अभिदान मिला. शिव टेक्सकेम आईपीओ का मूल्य दायरा 158 रुपये से 166 रुपये प्रति शेयर था.

पहले दिन खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (Retail Individual Investors) ने श्रेणी के लिए अलग रखे गए 20.3 लाख शेयरों के मुकाबले 98 लाख से अधिक शेयरों के लिए आवेदन किया. यानी इस श्रेणी में 4.83 गुना आवेदन मिला. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए आरक्षित 8.7 लाख शेयरों की तुलना में 19.8 लाख शेयरों के लिए आवेदन मिला, जिससे इस श्रेणी में 2.27 गुना अभिदान प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें-Hyundai Motor India IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ पहले दिन 1.91 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने 264.1 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,99,04,862 शेयरों की पेशकश के मुकाबले पहले ही दिन 3,80,15,666 शेयरों के सब्सक्रिप्शन अवेदन मिले. इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित हिस्से को 3.43 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 1.10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\