Ganpati Visarjan 2020: गणपति विर्जसन के लिए BMC ने shreeganeshvisarjan.com वेबसाइट लॉन्च की, ऐसे बुक करें ऑनलाइन स्लॉट
बीएमसी ने वेबसाइट लॉन्च की है और गणेश मंडल और डी-वार्ड और सी-वार्ड के निवासियों से विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के लिए कहा है. बीएमसी ने कोरोना के चलते लोगों से विसर्जन के दौरान भीड़ न करने की अपील की है.
मुंबई: बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों के बीच बीएमसी ने एक वेबसाइट shreeganeshvisarjan.com लॉन्च की हैं, जहां हर कोई गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है. विसर्जन के दिन भीड़ से बचने के लिए नई पहल की गई है. इस वेबसाइट में श्रद्धालूओं को विसर्जन की तारीख, जगह और वक्त के बारे में जानकारी देनी होगी. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन स्थल पर भीड़ कम करने के लिए बीएमसी ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को विसर्जन का समय निर्धारित करेगा.
लोकसत्ता में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने वेबसाइट लॉन्च की है और गणेश मंडल और डी-वार्ड और सी-वार्ड के निवासियों से विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के लिए कहा है. बीएमसी ने कोरोना के चलते लोगों से विसर्जन के दौरान भीड़ न करने की अपील की है. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी कब है? जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और गणेशोत्सव का महत्व.
बीएमसी ने गणेश मूर्ती विसर्जन के लिए सात स्थानों को सुनिश्चित किया है. भक्त इनमें से वह स्थान चुन सकते हैं जहां उन्हें विसर्जन करना है. इन स्थानों में एसएम जोशी क्रीडांगन, अगस्त क्रांति मैदान, गिल्डर लेन, बाणगंगा तलवा, बीआईटी चॉल मैदान (मुंबई सेंट्रल) और बॉडीगार्ड लेन आरटीओ शामिल हैं.
गणपति विसर्जन के लिए ऐसे बुक करें स्लॉट
- बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट shreeganeshvisarjan.com पर जाएं.
- मंडल या व्यक्ति का नाम और संपर्क विवरण भरें.
- वार्ड का चयन करें: डी-वार्ड या सी-वार्ड.
- उस जगह का चयन करें जहां विसर्जन करना चाहते हैं.
- गणपति विसर्जन की तारीख और समय भरें.
सभी जानकारियां सबमिट करने के बाद BMC जानकारियों की जांच करेगा और स्लॉट आवंटित करेगा. बीएमसी ने भी श्रद्धालुओं को आवंटित समय से एक घंटे पहले मौके पर पहुंचने के लिए कहा है.