Ganguly Health Update: गांगुली की हालत स्थिर, डॉक्टर बरत रहे हैं सावधानी

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का स्वास्थ्य अब स्थिर है और डॉक्टरों ने कहा है कि इस समय एक बार और एंजियोप्लास्टी को टालना सुरक्षित विकल्प है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 4 जनवरी : बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का स्वास्थ्य अब स्थिर है और डॉक्टरों ने कहा है कि इस समय एक बार और एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) को टालना सुरक्षित विकल्प है. वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) ने ताजा मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी. गांगुली को शनिवार सुबह चक्कर आने, ब्लैकआउट और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल बोर्ड के नौ सदस्यों ने सुबह 11:30 बजे गांगुली के परिवार के साथ उनके ईलाज को लेकर चर्चा की. इस बैठक के दौरान गांगुली के मेडिकल रिकार्डस और स्थिति को देखा गया.

अस्पताल ने बुलेटिन में कहा है, "सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि दिल की सही स्थिति पर पीटीसीए और आरसीए किया जाएगा. चर्चा दो और ब्लॉकेज पर हुई थी जिनका ईलाज एंजिटोप्लास्टी के जरिए किया जाना है, वह बाद में किया जाएगा. बोर्ड का मानना है कि इस समय एंजियोप्लास्टी को टालना सबसे सही विकल्प है क्योंकि गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें सीने में किसी तरह का दर्द नहीं है और उन्हें ईलाज दिया जा रहा है." अस्पताल ने कहा है कि ड़ॉक्टर लगातार उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और एक बार जब वह घर चले जाएंगे तो भी हर दिन उनके लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे. यह भी पढ़ें : कोलकाता: बीसीसीआई सचिव जय शाह वुडलैंड्स अस्पताल में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से की मुलाकात: 4 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

गांगुली को शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने पूर्व बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. रविवार को दोपहर में उनकी एंजियोग्राफी हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली के हालचाल पूछे थे. गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी.

Share Now

\