Ganesh Visarjan 2024: गणपति बाप्पा को दी विदाई, मुंबई में 7,500 से ज्यादा मूर्तियां विसर्जित
Ganpati Visarjan | PTI

मुंबई: गणेश चतुर्थी का उत्सव मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. यहां बड़े जुलूसों के साथ लोग अपने गणपति बाप्पा को विदाई देने पहुंचे. मुंबई में एक ही दिन में 7,500 से ज्यादा गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. मुंबई में विसर्जन की स्थिति मुंबई में विसर्जित हुई 7,500 मूर्तियों में से 7,227 मूर्तियां घरों में स्थापित गणपति थीं, 300 मूर्तियां 'सार्वजनिक मंडलों' (समुदाय समूह) की थीं, और 50 से अधिक मूर्तियां देवी गौरी की थीं. इस साल कई स्थानों पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समुद्र को प्रदूषण से बचाने के लिए इको-फ्रेंडली विकल्प भी अपनाए गए हैं.

पर्यावरण के अनुकूल कदम मुंबई नगर निगम (BMC) ने विसर्जन के लिए 204 कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की थी, जो 69 प्राकृतिक जलाशयों के अलावा थे. इनमें हजारों गणेश मूर्तियों का विसर्जन हुआ. लोगों ने समुद्र की बजाय इन कृत्रिम तालाबों का भी उपयोग किया ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.

कुछ जगहों पर गणपति विसर्जन के अनोखे दृश्य भी देखने को मिले. एक परिवार ने अपने गणपति को विशेष विदाई देने के लिए पुरानी विंटेज रोल्स-रॉयस कार किराए पर ली और उसमें गणपति की सवारी करवाई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुंबई में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 24,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. शहर में 71 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. जलाशयों के पास बचाव दल और स्पीडबोट भी तैनात थीं ताकि कोई दुर्घटना न हो.

दुखद घटनाएं जहां एक तरफ यह उत्सव खुशी और उल्लास से भरा था, वहीं कुछ स्थानों पर दुखद घटनाएं भी हुईं. गुजरात में आठ और पंजाब में एक व्यक्ति की गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई, जिससे त्योहार की खुशी में एक पल के लिए उदासी भी छा गई.