French President Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की अपनी हालिया यात्रा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने वापसी पर एक वीडियो शेयर कर अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया. वीडियो में वह भारत की गर्मजोशी, संस्कृति और खूबसूरती की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने भारतवासियों के प्यार और मेहमाननवाज़ी की जमकर सराहना की.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की हाल ही में संपन्न भारत यात्रा को एक असाधारण अनुभव के रूप में याद किया जाएगा. उनकी यात्रा की झलकियां प्रस्तुत करते हुए एक शानदार वीडियो फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी किया गया है, जो इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और मजबूत करने में कितनी सफल रही.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शेयर किया ये वीडियो-
A look back at an exceptional trip in India. pic.twitter.com/ldldTasdOw
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 4, 2024
पीएम मोदी के साथ चाय की चुस्की
वीडियो में राष्ट्रपति मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही वीडियो में उनका ऐतिहासिक स्थलों, जैसे जयपुर के आमेर किले का भ्रमण और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत के दिल छू लेने वाले पल भी कैद किए गए हैं. वीडियो में राष्ट्रपति मैक्रों रोड शो करते हुए और दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति मैक्रों ने अपनी यात्रा को "असाधारण" बताया है और भारत की संस्कृति और इतिहास ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है. उन्होंने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है.