Emmanuel Macron Praised PM Modi: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हुए पीएम मोदी के मुरीद, की जमकर तारीफ
G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में अपने संबोधन में, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने G20 अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI (Artificial Intelligence) और डीपीआई (Digital Public Infrastructure) पहल की प्रशंसा की.
नई दिल्ली: भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व मे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे पिछले 10 वर्षो में जो मुकाम हासिल किया है उसका लोहा पूरी दुनिया मानती है. दुनियाभर के बड़े-बड़े दिग्गज, विकसित और विकासशील देशों के लीडर पीएम मोदी के तकनीकी इनोवेशन की मुरीद हो गए हैं. इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. Read Also: जी7 का दूसरा दिन: आप्रवासन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चीन पर चर्चा.
G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में अपने संबोधन में, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने G20 अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI (Artificial Intelligence) और डीपीआई (Digital Public Infrastructure) पहल की प्रशंसा की.
इमैनुएल मैक्रों ने शेयर की PM मोदी के साथ तस्वीरें
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "G7 के इतर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमने रणनीतिक साझेदारी के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की, जो ऊर्जा, रक्षा, अनुसंधान और संस्कृति के क्षेत्रों में भारत और फ्रांस को एकजुट करती है, और मुझे कहना होगा: क्या गति है!
दोनों नेताओं के बीच हुई कई मुद्दों और बात
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति @EmmanuelMacron के साथ बहुत बढ़िया मुलाकात हुई. एक साल में यह हमारी चौथी मुलाकात है, जो इस बात को दर्शाता है कि हम भारत-फ्रांस के मज़बूत संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. हमारी बातचीत में रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, एआई, ब्लू इकॉनमी और कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई. हमने इस बात पर भी चर्चा की कि युवाओं में इनोवेशन और शोध को कैसे प्रोत्साहित किया जाए. मैंने उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेज़बानी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जनवरी में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी की पहली विदेश यात्रा है.