फ्रांस में मुसलमानों ने किया पीएम मोदी का शानदार स्वागत, बौखलाए पाकिस्तान के मंत्री ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी लोगों ने किया स्वागत ( फोटो क्रेडिट- ट्विटर )

तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का गुजरात के वोहरा मुसलमानों ने तिरंगे के साथ जबरदस्त स्वागत हुआ. इसके साथ भारत माता की जय का नारा भी लगाया गया. लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छे 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तानी नेताओं को पीएम मोदी का फ्रांस का दौरा रास नहीं आ रहा है. यही अब उनके नेता उल-जुलूल बयान दें रहे हैं. पीएम मोदी के इस बेहतरीन स्वागत के इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ( Ch Fawad Hussain) इतनी खल गई कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कितने पैसे लग गए इस ड्रामे पर?'

मंत्री फवाद चौधरी के इस बयान से पता चलता है कि भारत को विदेश की धरती पर जो सम्मान मिल रहा है वो उन्हें हजम नहीं हो रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यहां हवाईअड्डे पहुंचने पर यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन येव्स ले ड्रायन ने स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय ढंग से कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए और क्षेत्र में किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या हिंसा को भड़काना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें:- भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कहा- आतंक से मिलकर लड़ेंगे, कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष ना दे दखल

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी बात करूंगा और उनसे कहूंगा कि वार्ता द्विपक्षीय होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि फ्रांस अगले महीने भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहले विमान की आपूर्ति कर देगा. मैक्रों के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है, बल्कि यह ‘स्वतंत्रता, समानता और भाइचारे के ठोस सिद्धांतों पर आधारित है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री से ब्रेकफास्ट पर मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड चार्ल्स फिलिप से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूनेस्को के डीजी और पद्म पुरस्कार विजेता मिलिना साल्विनी से मिलेंगे.

पीएम मोदी आज पेरिस में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और उनको संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन भारतीय समय के मुताबिक दोपहर पौने दो बजे के करीब होगा. इसके बाद वह मोदी इसके बाद दो दिन के यूएई के दौरे पर जाएंगे.