कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबालों को बड़ी सफलता मिली है. कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबालों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के देवसर क्षेत्र में रविवार की शाम को सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की.

भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबालों को बड़ी सफलता मिली है. कुलगाम (Kulgam) जिले में रविवार को सुरक्षाबालों ने मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकियों को मार गिराया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के देवसर क्षेत्र में रविवार की शाम को सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान होनी अभी बाकी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकियों के साथ मुठभेड़ किया. जिसमें कुल चार आतंकी ढेर हो गए. फिलाहल आतंकी किस संगठन से थे, इसका पता लगाया जा रहा है. अभी भी सर्च ऑपरेशन चलने की खबर है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिये तैयार

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा गांव में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. दक्षिण कश्मीर में बीते 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी मुठभेड़ थी. सुरक्षाबलों के साथ एक छोटी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, वहीं उनके द्वारा किडनैप किए पुलिसकर्मी को शुक्रवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से बचाया गया था.

बताया जा रहा है दोनों आतंकी जिले के यारीपोरा में पुलिसकर्मी को किडनैप कर ले जा रहे थे. इस बीच सुरक्षाबलों ने उन्हें एक चेक पोस्ट पर रोक दिया. इसके बाद एक छोटी मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आतंकी मारे गए.

Share Now

\