गणतंत्र दिवस 2019: ध्वजारोहण के दौरान यूपी में हादसा, हाईटेंशन तार टूटने से स्कूल के प्रधानाचार्य सहित 3 छात्र झुलसे

गणतंत्र दिवस (Repblic Day) के इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर गाँव (Kahinaur village ) से एक दुःख भरी खबर है

गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के दौरान हादसा (Photo Credis Twitter)

लखनऊ: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर गाँव (Kahinaur village ) से एक दुःख भरी खबर है. जहां एक स्कूल (School ) में ध्वजारोहण के दौरान स्कूल के ऊपर से गए हाईटेंशन तार अचानक से टूट कर गिर गया है. इस दुर्घटना में स्कूल के प्रिंसपल समेत तीन बच्चे झुलस गए. जिसके बाद सभी को पास के सरकारी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.

घटना में शिकार लोगों में स्कूल के प्रधानाचार्य में विधाधर के साथ छात्र आदित्य पुत्र मिथिलेश, विश्वजीत पुत्र अवधेश, सावंत कुमार पुत्र रामकृत प्रजापति झुलसे है. वहीं इस घटना के बाद स्कूल परिसर के साथ आसपास के क्षेत्रो में हड़कम्प मच गया था. सूचना मिलने पर अभिभावक मौके पर पहुँचे. काफी देर बाद मामला सामान्य हुआ.

Share Now

\