जम्मू-कश्मीर: शोपियां में SPO समेत 4 पुलिसकर्मी लापता, हिज्बुल मुजाहिदीन पर शक
फाइल फोटो (Getty Images)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बीती रात को स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) समेत चार पुलिसकर्मी लापता हो गए थे. वहीं सुरक्षा एजेंसीयों ने आतंकियों पर पुलिसकर्मियों को अगवा करने का शक जताया है. ताजा जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अगवा किए चार पुलिसकर्मियों में से एक को छोड़ दिया है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी. जिसके बाद गुरुवार को इस अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू ने राज्य पुलिस, खासकर एसपीओ को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए चेतावनी दी थी.

गौरतलब हो कि घाटी में आतंक के सफाएं के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सेना ने अब तक कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को मौत के घाट उतारा है. इसके तहत सुरक्षाबलों ने कई A++ कैटेगरी के आतंकियों को मार गिराया है. जिसकी वजह से आतंकी सुरक्षाबलों के परिवारों को निशाना बना रहे हैं. आतंकी लगातार जवानों पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं.