मुंबई: कॉल सेंटर के जरिए नौकरी देने के बहाने करते थे ठगी, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को बताया कि चार लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. माटुंगा निवासी योगेश राठौड़ ने अप्रैल में पुलिस से शिकायत की थी कि उसके साथ रूपयों की धोखाधड़ी हुई है. एक टेली कॉलर ने जॉब वेबसाइट से जुड़े होने का दावा कर डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी की है.

मुंबई: कॉल सेंटर के जरिए नौकरी देने के बहाने करते थे ठगी, 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मुंबई: पुलिस ने शनिवार को बताया कि चार लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. माटुंगा निवासी योगेश राठौड़ ने अप्रैल में पुलिस से शिकायत की थी कि उसके साथ रूपयों की धोखाधड़ी हुई है. एक टेली कॉलर ने जॉब वेबसाइट से जुड़े होने का दावा कर डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने बताया कि,'टेली कॉलर ने पीड़ित शख्स को कॉल किया और कहा कि, उसे एक एयरलाइन कंपनी में टिकट कार्यकारी के रूप में चुन लिया गया है. पीड़ित को जॉब इंटरव्यू, बीमा और अन्य खर्चों के लिए 1.30 लाख रूपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, जब उसने पैसे भर दिए तो टेली कॉलर का फोन लगना बंद हो गया. जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने देश के कई हिस्सों में मॉडस ऑपरेंडी का इस्तेमाल किया है और बैंकिंग लेनदेन का भी खुलासा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि, "हमने पहले मुंबई की एक 23 वर्षीय महिला को पकड़ा. उसने हमें कॉल सेंटर दिल्ली में होने की बात कही, ये पहले जॉब वेबसाइट्स पर उम्मीदवारों की जानकारी ढूंढते हैं उसके बाद उनका नाम निकालकर जॉब का झूठा वाद कर धोखाधड़ी से पैसे वसूलते हैं.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर का शख्स अपने आपको WHO का डायरेक्टर बताकर करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की एक टीम 20 अगस्त में दिल्ली गई थी और वहां से तीन और गिरफ्तारियां की हैं. इस गैंग में और भी कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

आतंकी तहव्वुर राणा का बड़ा कबूलनामा! मुंबई के 26/11 हमले में पाकिस्तानी सेना और ISI ने दिया था साथ, फायरिंग से पहले पवई के एक होटल में रुका था

Mumbai Metro Train Update: मुंबई में वेर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो लाइन ठप्प, मोनो रेल सेवा भी बाधित, यात्री परेशान

Mumbai Water Lakes Update: मुंबई में पानी कटौती का संकट खत्म, जुलाई के पहले हफ्ते में ही झीलों में 67% से ज्यादा पानी जमा

Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई के तुरभे में ट्रक पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक; देखें VIDEO

\